१.
तुमको पा
न खोया खुद को
तुम्हे खोकर भी
न मिला मैं मुझको !
खुद को , तुमको
सब ही खो दिया मैंने!
२.
रंगहीन है
प्रकाश.
स्याह या सफ़ेद
है
न होना या होना इसका
मैं
नहीं प्रिज्म
रंग नहीं मेरा जीवन
३.
खड़ा होना
दो पैरो पर
मेरा मनुष्य / करता विकास
चलना सीधे सीधे
खड़ा रहना सीधे सीधे
इसी बिंदु पर फ्रीज़ हूँ
मैं !
मैं बन चूका / इतिहास
विकास में बहुत पीछे.
तुमको पा
न खोया खुद को
तुम्हे खोकर भी
न मिला मैं मुझको !
खुद को , तुमको
सब ही खो दिया मैंने!
२.
रंगहीन है
प्रकाश.
स्याह या सफ़ेद
है
न होना या होना इसका
मैं
नहीं प्रिज्म
रंग नहीं मेरा जीवन
३.
खड़ा होना
दो पैरो पर
मेरा मनुष्य / करता विकास
चलना सीधे सीधे
खड़ा रहना सीधे सीधे
इसी बिंदु पर फ्रीज़ हूँ
मैं !
मैं बन चूका / इतिहास
विकास में बहुत पीछे.
This one is gud...bt thoda aur saral banaane ki koshish ki jaa sakti hai..
ReplyDelete