१.
बच्चे की
हंसी सा,
गुलज़ार
सुगंध सा
काफूर हो भी,
बना रहता हूँ मैं .
२.
लब पर लिपटा
अहसास ,
सिरहन
ख़म खयाली का
कभी अचानक ही
उमड़ पड़ता हूँ मैं .
१. पूछो राम कब करेगा यह कुछ काम । २. कर दे सबको रामम राम सत्य हो जाए राम का नाम उसके पहले बोलो इसको कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...
No comments:
Post a Comment