Friday, July 24, 2020

1.
नहीं रुकते,
चलते जाते हैं।
आता है उन्हें, सतत,
चलना चाल।
2.
मसीहा, चलता है,
हम अनुगामी हैं।
करता जाता है, संकरा
वह, अपना जाल।
3.
हमारा सीना है,
ख़ंजर तेरा।
गुनाह खुद ही किया,
तेरा कमाल।

No comments:

Post a Comment

१. पूछो राम  कब करेगा  यह कुछ काम । २. कर दे सबको  रामम राम  सत्य हो जाए राम का नाम  उसके पहले बोलो इसको  कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...