Friday, July 24, 2020

उसका डर निजी है, हम सबका, सार्वजनिक।

1.
उसका डर निजी है,
हम सबका, सार्वजनिक।
2.
वह डरता है स्व के लिए।
हम डरने लगते हैं,
हम सब के लिए,
इस देश के लिए,
इस समाज के लिए।
लगता है,
हम डरते हैं हमारे लिए।
सच यह कि,
हम सब डरते हैं, उसी के लिए।
3.
मसीहा, डरता है, सामान्य हो जाने से।
4.
हम भेडें, डरते हैं, उसके सामान्य हो जाने से।

No comments:

Post a Comment

१. पूछो राम  कब करेगा  यह कुछ काम । २. कर दे सबको  रामम राम  सत्य हो जाए राम का नाम  उसके पहले बोलो इसको  कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...