लगता था मुझे डर
ख़ुशी के भाव में डूबते उतराते
डर लगता था मुझे
एक दिन आएगा दुःख उमड़ कर
दुःख उमड़ कर आएगा और सराबोर कर देगा मुझे
दुःख का पहाड़ बढता जायेगा
बौना कर देगा मुझे.....
डर लगता था मुझे.
दुःख बादल सा ले उड़ेगा
दुःख ही धरती सा बरतेगा
अँधेरे सा नींद में उतर आएगा
दुःख दिन की रौशनी सा दमकेगा
सुख के समभाव के प्रतिलोम सा
दुःख की गठरी से डरता था मै हरदम .
आज जब सुख हो गया है अनुपस्थित
दुःख घटती किसी घटना की तरह नज़र नहीं आता
पहाड़ सा दुःख नहीं दीखता
न दुःख के पहाड़ का बौना करते जाना मुझको
दुःख के बादलो का छाना
दुःख के समंदर में डूबते जाना
दुःख किसी घटना की तरह नहीं घटता .........
दुःख हो गया जीवन
दुःख की सांस परे दम घुट जायेगा
दुःख आज मुझसे परे कुछ भी तो नहीं
एकमेव है मै और दुःख
डर लगता था मुझे दुःख के बोझ तले दब जाने का
डर वाजिब न हुआ....
डर से मुक्ति मिल गयी है मुझे
मुक्ति के लिए सदा ही शुक्रगुजार तेरा
ख़ुशी के भाव में डूबते उतराते
डर लगता था मुझे
एक दिन आएगा दुःख उमड़ कर
दुःख उमड़ कर आएगा और सराबोर कर देगा मुझे
दुःख का पहाड़ बढता जायेगा
बौना कर देगा मुझे.....
डर लगता था मुझे.
दुःख बादल सा ले उड़ेगा
दुःख ही धरती सा बरतेगा
अँधेरे सा नींद में उतर आएगा
दुःख दिन की रौशनी सा दमकेगा
सुख के समभाव के प्रतिलोम सा
दुःख की गठरी से डरता था मै हरदम .
आज जब सुख हो गया है अनुपस्थित
दुःख घटती किसी घटना की तरह नज़र नहीं आता
पहाड़ सा दुःख नहीं दीखता
न दुःख के पहाड़ का बौना करते जाना मुझको
दुःख के बादलो का छाना
दुःख के समंदर में डूबते जाना
दुःख किसी घटना की तरह नहीं घटता .........
दुःख हो गया जीवन
दुःख की सांस परे दम घुट जायेगा
दुःख आज मुझसे परे कुछ भी तो नहीं
एकमेव है मै और दुःख
डर लगता था मुझे दुःख के बोझ तले दब जाने का
डर वाजिब न हुआ....
डर से मुक्ति मिल गयी है मुझे
मुक्ति के लिए सदा ही शुक्रगुजार तेरा
ACHCHA LAGTA HAI TUMHE PADHKE
ReplyDeleteJAISE DEKHTA HUN AKS APNNA
BAHHTE JHRNE MENI
TUT TA HAI JIN GHATIYON MEIN
MERA BASANT
UNHI PER TUM MADRATE BARSTE HO
BAN MERE HI AANSU
MUJHE HI BHIGOTE HO
ACHCHA LLAGTA HAI
KHUD HI BARSNA AUR
KHUD HI BHIGANA
ACHCHA LAGTA HAI TUMHE PADHNA
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeletewonderful.......
ReplyDeletebest comment/ compliment ever..
kavi to yumhi ho dost.........