Sunday, January 22, 2012

मन चाहता है

1.

 मन चाहता है
 नीँद, भर रात 
 ख्वाब मेँ तुम । 
मन चाहता है 
 दिन भर, तुम केवल ॥ 

2. 

मन चाहता है 
 इन्द्रधनुष 
 चमक का, तेरी 
 रंग ओ गंध, तेरे होने के 
 मन चाहता है 
 इर्द-गिर्द तेरे, मैँ लट्टू ॥


3. 

मन चाहता है  
ओरहीन नभ, उड़ान का मेरे 
जा जुड़े, छोर से तेरे  
मन चाहता है 
 उड़ू मैँ, लट तेरी ॥

7 comments:

  1. वाह... बहुत ही बेहतरीन
    अंतिम बंद बहुत ही रोचक है...
    "ओरहीन नभ" ये शब्द मैंने अपने साहित्यिक सफ़र में पहली बार पढ़ा है. अनुपम कृति...
    सप्रेम अभिनन्दन...

    ReplyDelete
  2. कोमल भावो की अभिवयक्ति......

    ReplyDelete
  3. कोमल भावो की अभिवयक्ति......

    ReplyDelete
  4. V@ manish सुषमा ..... बहुत बहुत शुक्रिया
    @ bhavana ...... limited desire ka karna bhi kya.......

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर सृजन, आभार.

    कृपया मेरी नवीनतम पोस्ट पर भी पधारने का कष्ट करें, आभारी होऊंगा .

    ReplyDelete

१. पूछो राम  कब करेगा  यह कुछ काम । २. कर दे सबको  रामम राम  सत्य हो जाए राम का नाम  उसके पहले बोलो इसको  कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...