Sunday, January 1, 2012

कार, मकान, प्रेमी


कई कई चाँद, सितारे अनेकानेक    
आँगन ऐसे, 
अक्सर अब तो।

फूल की गंध मिश्रित ,
कद्रदान,
 रंग कई  

शमाँ  औ परवाने 
भंवरा औ कलियाँ  
उपमान पुराने ये, 
शाश्वत / मतलब अपने .

एक शमा, परवाने कई 
भंवरा एक, कलियाँ कई...

ज्यादा और ज्यादा 
चाहिए और ज्यादा 
कार, मकान, प्रेमी 



  
  




No comments:

Post a Comment

१. पूछो राम  कब करेगा  यह कुछ काम । २. कर दे सबको  रामम राम  सत्य हो जाए राम का नाम  उसके पहले बोलो इसको  कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...