प्रेम आदमी को निकम्मा ही नही कवि भी बना देता है।
संजय ने भी भावी पत्नी के प्यार में लिख डाली है कविता
प्रस्तुत है
" लम्हा लम्हा सोचता है /
लम्हा लम्हा चाहता है/
लम्हा लम्हा कहता है/
लम्हे लम्हे में तुम होती/
लम्हे लम्हे में तुम कहती/
लमे लम्हे में तुम हसती/
लम्हा लम्हा कहता है
हर लम्हे में में होता/
हर लम्हे में तुम होती/
लम्हे लम्हे में हम होते/
हर लमहा हमसे होता/
हर लमही यही कहता है/"[ सौजन्य से - संजय पाण्डेय ०९४७३२०९४४७]
पहले सोचा था केवल संजय को कहने दू
पर दिल कहा मानता है -
"तुक है/
तुम तक पहुच जाने में/
तुकांत है तुम तक पहुच जाना मेरा/
तुक से तुकांत तक के सफर /
तुक रहता है, तुक के चुक जाने तक
मेरे मिट जाने तक
तेरे खो जाने तक।
तुकांत है/ तुम तक पहुच जाना मेरा
तेरा मेरा , मेरा तेरा हो जाना "
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
१. पूछो राम कब करेगा यह कुछ काम । २. कर दे सबको रामम राम सत्य हो जाए राम का नाम उसके पहले बोलो इसको कर दे यह कुछ काम का काम । ३. इतना ...
-
था, उँगलियों में दर्द पैर कुल्हाड़ी पर मारा पेट दर्द पर..... सर पर चोट दर्द का इलाज बड़ा दर्द ले किया मैंने ज़िन्दगी, तुमसे सीखा कुछ त...
-
१. जेल, सबसे बड़ी ख्वाब अनसुलझे , बाँध रखा है मरने भी नहीं देते. २. मरीज़ मेरा न कहे में मेरे रोग पालता है रोज़ नए, ख्वाब द...
-
हर सुबह, जग कर लगता है समय का अंत नहीं, नस दिमाग की औ दिल सीने में हर सुबह, धडकते मिलते हैं .
No comments:
Post a Comment